सिवनीः पेंच पार्क में अवैध उत्खनन करते एक ट्रैक्टर जब्त

सिवनी, 23 जनवरी। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र खवासा बफर के कम्पाटमेंट 329 में मानेगांव एवं कोठार की सीमा के पास नाले से रेत निकाल रहे एक ट्रैक्टर को पेंच प्रबंधन के अमले ने रेत सहित जब्त किया है।


पेंच टाईगर रिजर्व ,परिक्षेत्र खवासा बफर के परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय ने रविवार को जानकारी दी कि शनिवार की देर रात्रि परिक्षेत्र खवासा का अमल गश्ती कर रहा था इस दौरान कम्पाटमेंट 329 में मानेगांव एवं कोठार की सीमा के पास नाले से रेत निकाल रहे एक टेªक्टर को देखा गया जिस पर अमले द्वारा वाहन चालक को पकडने की कोशिश की गई लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
आगे बताया गया कि रात्रि में गश्ती दल द्वारा अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया और भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। अवैध उत्खनन कर रहे वाहन का मालिक शुभम पुत्र चंद्रशेखर जायसवाल निवासी मानेगांव (महाराष्ट्र) है। जिसके विरूद्ध वन अपराध दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान

follow hindusthan samvad on :