शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में कुँआ, बोरवेल की लीड़ एवं कनेक्शन तार की करता था चोरी, मसरुका सहित 01 आरोपित गिरफ्तार

satirchor

सिवनी, 09 जुलाई। कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करते हुए आम आदमी को राहत पहुँचाने का प्रयास किया जाता रहा हैं। इसी क्रम में चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर वामनकर ने बुधवार को बताया कि 08 जुलाई 25 को राहुल पुत्र छोटेलाल बघेल निवासी ग्राम लूघरवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम सिमरिया हार स्थित बोरबेल की लीड़ को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त घटना का घटित करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फुटेज में आये संदिग्ध अहीफ (34) पुत्र रफीक खान निवासी ग्राम नगझर से पूछताछ की गई जिसने चोरी की घटना घटित स्वीकार किया तथा चोरी हुई लीड़ विधिवत् जब्त की जाकर गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपित से 60 फीट बोर की लीड़, जली तांबे के तार 06 किलो एवं 90 फीट कनेक्शन तार कुल कीमती 10700 रुपये जब्त किये है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक किशोर वामनकर, सउनि दिनेश रघुवंशी, आर. अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, अंकित देशमुख, सिध्दार्थ दुबे, सतीश इनवाती, रत्नेश कुशवाहा, प्रशांत गजभिये इरफान खान की विशेष भूमिका रहीं हैं।

You may have missed