सिवनीः बस स्टेण्ड पर गुंडागर्दी करने वाले 6 आरोपित गिरफ्तार

filter: 0; jpegRotation: 90; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: NightHDR; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 0.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;
सिवनी, 29 सितंबर। कोतवाली पुलिस ने बस स्टेण्ड क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वाले छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर बामनकर ने सोमवार को बताया कि 27 सितम्बर 2025 को ग्राम नांदिया कला निवासी अमन साह कॉलेज से टी.सी. लेकर अपने दोस्त अंकित साह के साथ बस स्टेण्ड के पास मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए पैदल जा रहे थे तभी रास्ते में इसके पडोस गांव की इसकी बहन की सहेली मिलने पर बातचीत करने के दौरान असीम बैग निवासी छोटी पुलिस लाईन सिवनी का अपनी मोटर सायकल से आकर रास्ता रोककर तू किस लड़की के साथ घूम रहा है कहकर गंदी गंदी मां बहन की गालिया देने लगा मना करने पर असीम बैग के दोस्त अब्दुल मुजाहिद, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद हस्सान खान, नसीम, साकिब एवं नोमान आये और अमन साहू के साथ गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे जिस पर सभी आरोपियों के विरूध्द थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 822/2025 धारा 126(2),296,115(2),351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं छः आरोपियों के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
पुलिस ने इस घटना पर थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 822/2025 धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत छह आरोपितों क्रमशः मुजाहिद(19) पुत्र मुजीब बैग निवासी भगतसिंह वार्ड सिवनी, आदिल(20) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी हड्डी गोदाम सिवनी, साकिब (21) पुत्र यूनुस खान निवासी पिंजारी मोहल्ला सिवनी, मोहम्मद नसीम उर्फ अनीस (40) शेख रमजान निवासी के.जी.एन. कॉलोनी सिवनी, मोहम्मद हस्सान(19) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी भगतसिंह वार्ड सिवनी, असीम (18) पुत्र अलीम मिर्जा निवासी छोटी पुलिस लाइन सिवनी के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली श्री किशोर बामनकर, उप निरीक्षक दयाराम शरणागत, सउनि दिनेश रघुवंशी, सउनि जसवंत ठाकुर, आरक्षक अमित रघुवंशी, अजेन्द्र पाल, प्रतीक बघेल, सिद्धार्थ दुबे, दिलीप उइके एवं चालक आरक्षक इरफान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।