Seoni: 2259 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद, 23 आरोपितों पर मामला दर्ज
सिवनी, 03अगस्त। जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत पुलिस टीम ने अवैध शराब के अड्डो पर दबिश देकर मौके पर लगभग 2059 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर नष्ट, 147 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब , 16 पाव दंेशी मदिरा प्लेन शराब ,4.4लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद कर 23 आरोपितों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(ए) के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने मंगलवार की देर रात को जानकारी दी कि मंगलवार को लखनादौन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में दबिश दी जहां पर गोविंद पुत्र महेश बेदुआ , शिव कुमार पुत्र वैसाखु अहिरवार दोनो निवासी ग्राम गोसाई खमरिया और प्रमोद पुत्र लखनलाल उइके, दशरथ पुत्र विष्णु कोरी, बंसल पुत्र विष्णु शाक्यवार तीनों निवासी देवरी कला के कब्जे से 49.4 लीटर हाथ भट्टी अवैध शराब बरामद कर आरोपितों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की 34(ए) के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
इसी क्रम में मंगलवार को छपारा पुलिस ने ग्राम रामगढ के जंगल में स्थित नाले पर दबिश देकर शराब भट्टी व 1500 किलोग्राम महुआ लाहन ,कुरई थाना अंतर्गत बादलपार चौकी अंतर्गत 250 किलोग्राम महुआ लाहन, कान्हीवाडा पुलिस ने 100 किलोग्राम महुआ लाहन, थाना धूमा अंतर्गत टंकी मोहल्ला निवासी इतिया बाई के घर से 100 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया है।
थाना अरी अंतर्गत दिलीप(35) पुत्र हंसलाल मात्रे निवासी सजनवाडा, सुलोचना पत्नी कमल चौरे निवासी पिपरिया के कब्जे से 11 लीटर अवैध शराब जब्त कर दोनों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की 34(ए) के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। और 200 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया है। थाना केवलारी अंतर्गत संतोष (42)पुत्र रामकिशन धुर्वे निवासी गंगाटोला ,सोहनलाल (59) पुत्र बाबूलाल साहू निवासी पुतर्रा, अनुसुईया बाई पत्नी रोशन यादव निवासी पांजरा, श्रीराम पुत्र मेहतर मर्सकोले निवासी कुचिवाडा के कब्जे से 23 लीटर अवैध शराब जब्त कर सभी आरोपितों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की 34(ए) के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
थाना किंदरई अंतर्गत ग्राम बक्सी में यादव ढाबा में दबिश देकर ब्रम्हा पुत्र सुखई यादव निवासी बक्सी से 16 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब बरामद कर आरोपित के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की 34(ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
आगे बताया कि थाना लखनवाडा अंतर्गत ग्राम चांवडी निवासी सुशीला बाई चक्रवती व ग्राम दतनी निवासी महिमा कनोजे के कब्जे से 12 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब बरामद कर आरोपितों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की 34(ए) के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
बंडोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार-सोमवार को दबिश देकर 09 लोगो क्रमशः शुभभ (19)पुत्र राजेन्द्र डहेरिया निवासी गोरखपुर कला , लेखचंद (23)पुत्र जबरसिंह बंजारा निवासी ग्राम बोरिया , रविकांत (24)पुत्र निवासी गोरखपुर कला, मदन (40)पुत्र करन सिंह कुमरे निवासी ग्राम थावरी, काशीराम (30)पुत्र अतरसिंह धुर्वे निवासी महुआ टोला, सुक्लु (53)पुत्र गोदी रज्जड , माह सिंह (53)पुत्र लल्लू रज्जड दोनो निवासी चौडा , कन्हैया(30)पुत्र प्यारेलाल निवासी राहीवाडा और संजय (36)पुत्र चतुरसिंह राजपूत निवासी ग्राम झिलमिली के कब्जे से 56 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब बरामद की है वहीं 109 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया है तथा सभी आरोपितों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की 34(ए) के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :