Seoni: 1700 किलो महुआ बरामद, मामला दर्ज

सिवनी, 07 अगस्त। जिले के आबकारी विभाग ने शनिवार को वृत दक्षिण थाना कुरई अंतर्गत ग्राम पीपरवानी में दबिश देकर 1700 किलोग्राम महुआ लाहन व 20 लीटर अवैध शराब बरामद की है।


सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे ने शनिवार की दोपहर को जानकारी दी कि हाल ही में घटित मंदसौर जहरीली शराब की घटना के को ध्यान रखते अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को सिवनी कलेक्टर मान डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन मे एवं आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में वृत दक्षिण थाना कुरई के अंतर्गत पीपरवानी मे तालाब के किनारे में अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर दबिश के दी गई जहां अलग अलग स्थानों से प्लास्टिक के 02 डिब्बो एवं 10 ड्रमों में भरे लगभग 1700 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई।
बताया गया कि आबकारी विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),34(1)च के तहत आरोपित दशा राम व 02 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे आबकारी आरक्षक व्यासनारायण शर्मा ,आनंद मरावी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :