सिवनीः 08 नग अवैध सागौन जब्त, वन अपराध दर्ज

सिवनी, 13 जून। म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लि. बरघाट परियोजना मण्डल सिवनी, के वन क्षेत्र वन अमले द्वारा गुरूवार की देर रात्रि में गश्ती के दौरान अवैध सागौन का परिवहन करते हुए एक चौपहिया वाहन में रखे 08 नग अवैध सागौन जब्त किये है । वन विभाग की टीम द्वारा अवैध सागौन का परिवहन करने वाले आरोपितों की तलाश जारी है।
म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लि. बरघाट परियोजना मण्डल सिवनी, के संभागीय प्रबंधक श्रीमति भारती ठाकरे (भा.व.से.) ने शुक्रवार को बताया कि परियोजना मण्डल के वन क्षेत्र वन अमले द्वारा रात-दिन सतत् गश्ती की जा रही है, इसी क्रम में गुरूवार 13 जून की देर रात्रि को परियोजना परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी डी. के. डहेरिया एवं उनके अधिनस्थ वन अमले के रात्रि गश्ती के दौरान ग्राम सुकतरा मार्ग पर मोहवेली बीट के वन कक्ष क्रमांक पी-686 के पास से आते हुए, एक टाटा एस (छोटा हाथी) वाहन क्रमांक एमपी20ला2843 को रोका गया। इस दौरान वन अमले को देखकर वाहन चालक एवं उसके अन्य साथी वन अमले को आता देख, वाहन छोड़कर फरार हो गये।
वाहन की जाँच किये जाने पर वाहन में 08 नग 0.495 घमी. ईमारती काष्ठ सागौन अवैध रूप से परिवहन करते हुए जबत किये। परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी डी. के. डहेरिया द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 417/29 दिनांक 13.06.2025 पंजीबद्ध कर, वाहन की जप्ती की कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में कार्यवाहक वनपाल रज्जन उरकड़े, वनरक्षक प्रदीप बघेल, स्थाईकर्मी एवन बनवाले एवं अन्य सुरक्षा श्रमिकों का सराहनीय योगदान रहा।