Seoni: अन्तर्राजीय कार चोर गिरोह से सिवनी से चोरी गई 02 कार समेत 01 अन्य कार आंधप्रदेश से बरामद
सिवनी, 31 जनवरी। जिले के डूंडासिवनी पुलिस ने अन्तर्राजीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन कार बरामद किया है। जिसका खुलासा सोमवार की शाम को सिवनी पुलिस ने किया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने सोमवार की शाम को जानकारी दी कि 12-13 जनवरी 22 की दरम्यिानी रात्रि को सिवनी शहर के जनता नगर निवासी अंजलि गजभिये ने थाना डूंडा सिवनी में अपनी मारूति एर्टिगा कार क्र. एमएच 05बीजे 3087 एवं शहीद वार्ड निवासी मोहम्मद आबिद अली ने थाना कोतवाली में अपनी मारुति स्विफ्ट कार क्र एमपी 66टी1495 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर थाना डूंडा सिवनी एवं कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के भादवि की धारा 379 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आगे बताया गया कि विवेचना के दौरान कोतवाली एवं डूंडासिवनी पुलिस की संयुक्त टीम ने सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर 21 जनवरी 22 को तीन आरोपितों क्रमश फरमान पुत्र इंसान अली , मो. मूसा उर्फ ननकऊ पुत्र मंसूर अहमद एवं सोहराब अलिबपित मो इस्लाम तीनों निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपितों से पूछताछ के दौरान कार चोर गिरोह के तार आंध्रप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश से जुड़े होने के साक्ष्य मिले जिसमें पुलिस अधीक्षक सिवनी के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम को गठित कर आंध्र प्रदेश रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपनी कार्यकुशलता एवं सूझबूझ से आन्ध्रप्रदेश के लाला चेरु प्रकाशनगरम से पांढुर्णा से चोरी गई कार क्र एमएच40 बीई 2234 एवं विजयवाड़ा से सिवनी कोतवाली के अपराध क्रमांक 26/2022 में चोरी गई कार एमपी 66टी1495 तथा डूंडा सिवनी के अप क्रमांक 19/2022 में चोरी गई अर्टिगा कार एमएच 05 बीजे 3087 को बरामद किया गया। कार चोरी गिरोह का मुख्य सरगना लखनऊ निवासी केके की तलाश की जा रही है। कार चोरी के मामले अन्तर्राजीय होने के कारण पुलिस टीम की विवेचना जारी है पुलिस टीम द्वारा आगे भी मामले से जुड़े कई अहम खुलासे किये जा सकते है।
आगे बताया कि मामले की विवेचना के दौरान सिवनी पुलिस द्वारा कुल 06 कार बरामद की गई है जिनमें 02 कार सिवनी, 02 कार चंद्रपुर महाराष्ट्र, 01 कार पांढुर्णा छिन्दवाड़ा से चोरी गई एवं आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग की 01 स्विफ्ट डीजायर कार क्र. एमएच 09ईके 0654 शामिल है।
हिन्दुस्थान संवाद