सिवनीः सिवनी पुलिस ने 24 घंटे में साजिद खान हत्या का किया खुलासा, दोनों आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 16 जनवरी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने मृतक साजिद खान की हत्या के मामले में दोनों शातिर आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया।

थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शुक्रवार 16 जनवरी 2026 की देर रात्रि में बताया कि 15 जनवरी को साजिद खान (30 वर्ष, निवासी आजाद वार्ड, सिवनी) को गंभीर चोटों के साथ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मामले की जांच में सामने आया कि 14 जनवरी 2026 की रात लगभग 9,30 बजे, साजिद खान ने गंज वार्ड की एक युवती के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की, जिसके बाद युवती के परिजन और रिश्तेदारों ने उनके साथ झगड़ा किया और डंडों से मारपीट की। इस मारपीट में गंभीर चोटें लगने से साजिद की मृत्यु हुई।
पुलिस ने आरोपित सुरेन्द्र उर्फ कल्लु (37) पुत्र गवाराम गढेवाल, निवासी मानेगांव, थाना डुण्डासिवनी,राधेश्याम उर्फ क्रिस (19) पुत्र कपिल मानाठाकुर, निवासी गंज वार्ड, सिवनी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेन्द्र गढेवाल पहले से सात आपराधिक मामलों में नामजद है और थाना डुण्डासिवनी का सूचीबद्ध निगरानी बदमाश है। दोनों आरोपित स्थानीय ढाबा और लोहे की दुकान में कर्मचारी हैं। पुलिस ने मामले में प्रयुक्त डंडे भी जब्त कर लिए हैं।
