Road Accident : ट्रक मोटरसाइकिल भिंडत, एक मृत

सिवनी, 03 दिसंबर। जिले के बरघाट थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम घीसी स्थित वन विभाग के बेैरियर के पास शुक्रवार की देर रात्रि ट्रक और मोटरसाइकिल की भिडत में धारना खुर्द निवासी लालू भगत की घटना स्थल पर मौत हो गई है। वही इस घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है तथा लगभग आधें घंटे से सडको ंपर जाम की स्थिति निर्मित है।


प्रत्यक्षदशिर्यो के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 9 बजे करीब बालाघाट से सिवनी की ओर आ रहे लकडी से भरा एक ट्रक और बरघाट से धारना की ओर जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार लालू भगत की ग्राम घीसी के समीप बने वन विभाग के बैरियर के समीप भिंडत हो गई जिससे घटना स्थल पर धारना निवासी लालू भगत की मौत हो गई है।


प्रत्यक्षदशिर्यो के अनुसार इस घटनाक्रम को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सडकों पर आकर घटना कारित किये गये ट्रक की तोडफोड की है। वहीं बीते आधे घंटे से सडकों की जाम की स्थिति बनी हुई है। घटनास्थल पर प्रशाासनिक, पुलिस अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :