Road accident: तेज रफ्तार से जा रहे कंटेनर ने तीन मोटरसाइकिल चालकों को रौदा, दो की मौत
सिवनी, 25 नवंबर । जिला मुख्यालय से नागपुर जाने वाले मार्ग पर लगभग 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम बघराज एनएच44 पर गुरूवार की शाम 4 बजे नागपुर से जबलपुर की तेज रफ्तार से जा रहे कंटनेर ने तीन मोटरसाइकिल चालकों को रौंद दिया जिसमें घटना स्थल पर दो युवकों की मौत हो गई वहीं अन्य तीन गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार जिले के लखनवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बघराज एनएच44 मुख्य मार्ग पर गुरूवार की शाम 4 बजे नागपुर से जबलपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे कंटेनर क्रमांक यूके 08 सीबी 1326 द्वारा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22एमएम2787,एमपी 22 एमजी 0517, एमपी 28 एमएच 3887 में सवार पाच व्यक्तियों क्रमशः अरी निवासी कृष्ण कुमार कटरे और खवासा निवासी खवासा एवं खवासा समिति प्रबंधक राजकुमार कावले व कुरई समिति प्रबंधक गिरधारी मोरे ,चक्की खमरिया निवासी हरिओम (21)पुत्र फुलनू राठौर , राधे बाबने को टक्कर मार दी।
बताया गया कि इस घटनाक्रम में चक्की निवासी हरिओम राठौर और राधे बाबने की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं अन्य तीनों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृत हुये दोनों युवा खवासा से चक्कीखमरिया अपने घर जा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ। वहीं समिति के दोनो प्रबंधक व अरी निवासी कृष्णकांत कटरे खवासा से सिवनी आ रहे थे।
पुलिस की सूचना मिलने पर दोनो मृतकों के शव को जिला चिकित्सालय ले जा गया जहां शाम होने के कारण शवों को मचकुरी में रखा गया है। शुक्रवार की सुबह मृतको के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। वहीं अन्य तीन घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करना प्रांरभ कर दी है।
प्रत्यक्षदशिर्याे के अनुसार यह हादसा वेयर हाउस के समीप हुआ जहां पर बहुत संख्या में ट्रक खडे हुए थे।
हिन्दुस्थान संवाद