चोरी की वारदात का खुलासा, मशरूका के साथ एक गिरफ्तार
सिवनी, 18 दिसंबर । जिले के धनौरा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी का खुलासा किया है। धनौरा निवासी अनिल साक्यवार को गिरफ्तार कर नगदी रुपये एवं सोने चांदी के आभूषण सहित 2,90,580 रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार 17 दिसंबर 21 उमा पत्नी विनय राय ने थाना धनौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यिानी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके किराये के मकान का ताला तोडकर घर से नगदी एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्ध भादवि की धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी धनौरा द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रयास प्रारंभ किए गए। विवेचना के दौरान प्राप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संदेही अनिल पुत्र ब्रम्हा प्रसाद साक्यवार निवासी ग्राम नाई पिपरिया हाल वृन्दावन कालोनी धनौरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर संदेही ने बताया कि 16-17 दिसंबर की दरम्यानी रात्रि को उमा राय के किराये का घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 9300 रुपये चोरी कर उसने अपनी दुकान के पीछे छिपाया है।
पुलिस ने बताये गये स्थान से एक सोने का बड़ा हार (रानी हार), एक सोने का मंगल सूत्र, दो नग सोने के कंगन, तीन नग सोने के रिंग (अंगूठी), एक नग सोने की हाय, एक नग सोने की लौंग,एक जोडी चांदी की पायल, एक जोडी चांदी की बच्चा पायल, एक नग बच्चे का चांदी का करधन, चार जोडी बच्चे के चांदी के चूड़ा, तीन जोडी चांदी के बड़े बिछिया, एक नग चांदी की अंगूठी, तीन जोडी चांदी की छोटी बिछिया (कुल कीमती 2,81,580 रुपये) एवं नगद 9300 रुपये का मशरुका बरामद कर आराोपित को गिरफ्तार किया। शनिवार को उसे जिला न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश उपरांत जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान
follow hindusthan samvad on :