पेंच पार्कः वन्यप्राणीयों के शिकार के लिए तार फंदा लगाते एक गिरफ्तार, पहुंचा जेल

सिवनी, 08जनवरी। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा बफर के कक्ष क्रमांक 331 में वन गश्ती के दौरान वन्यप्राणीयों के शिकार के लिए तार फंदा लगाते हुए पेंच प्रबंधन ने कोठार निवासी अमरलाल को गिरफ्तार किया है।


विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पेंच प्रबंधन का अमला गश्ती कर रहा था इस दौरान परिक्षेत्र खवासा बफर के कक्ष क्रमांक 331 अंतर्गत क्षेत्र में वन्यप्राणीयों के शिकार के लिए तार फंदा लगाते हुए वन ग्राम कोठार निवासी अमरलाल (50)पुत्र बारेलाल गौंड को पेंच प्रबंधन के अमले ने गिरफ्तार किया है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेंच प्रबंधन द्वारा जब आरोपित से पूछताछ की गई तब आरोपित ने बताया कि वर्ष 2019 में भी उसने कोठार बीट में तार फंदा लगाया था। जिसके विरूद्ध भी प्रकरण दर्ज था। बयान के आधार पर पेंच प्रबंधन ने आरोपित को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष शुक्रवार को पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को 20 जनवरी 22 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :