युवक ने लगाई फांसी , हुई मौत
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/03/image3074.jpg)
सिवनी, 05 मार्च। जिले के कुरई थाने के बादलपार चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम सिल्लोर में 30 वर्षीय एक नवयुवक ने गुरुवार की देर रात्रि को फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुरई भेजा है।
बादलपार चौकी प्रभारी डी.आर.शरणागत ने शुक्रवार की सुबह जानकारी दी कि पुलिस चैकी अंतर्गत आने वाले ग्राम सिल्लोर निवासी नितिन(30) पुत्र स्व.कतल सिंह सनोडिया प्लम्बर का काम करता है। जिसने गुरूवार की देर रात्रि घर पर म्यार में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली है।
सूचना पर पुलिस टीम ग्राम सिल्लोर पहुँचकर मृतक के शव की पंचनामा कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुरई भेज दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :