कैमरे में कैद हुई अधेड़ की मौत
सिवनी, 27 जुलाई। जिले के घंसौर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की मौत की लाइव कैमरे में कैद हुई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात्रि में घंसौर थाना अंतर्गत मंडला तिराहा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के सामने न जाने कहा से एक अधेड़ शराब के नशे में गिर कर बेहोश हो जाता है। कुछ देर बात ट्रक के अंदर बैठा ड्राइवर ट्रक के सामने पड़े अधेड़ की ओर ध्यान दिए बिना अचानक ट्रक शुरू करता है। और फिर कुछ देर बाद अधेड़ को कुचलते हुए ट्रक आगे की ओर बढा देता है। इस हादसे के अधेड़ की मौके पर मौत हो गई है।

इस घटना का हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह शराबी ट्रक के सामने आकर गिरता है। औऱ फिर किस तरह ट्रक उसे रौंद कर आगे निकल जाता है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर ट्रक औऱ चालक दोनो की तलाश में जुट गई है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :