केवलारीः चोरी की तीन मोटरसाइकिल जब्त , एक आरोपित पहुंचा जेल

-प्रदीप पंकज राय-
केवलारी (छींदा), 09 दिसंबर। जिले के केवलारी थाना की पुलिस चौकी छींदा अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपित को सिवनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले का खुलासा सिवनी पुलिस ने गुरूवार की शाम को किया है।

पुलिस चौकी छींदा के प्रभारी जयरंजन सिंह ठाकुर ने बताया कि थांवरी निवासी गुरूपाल पुत्र सुदामा राजपूत ने 06 दिसंबर को पुलिस चौकी छींदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी होण्डा एस. पी. साईन मोटरसायकल क्र. एमपी 22 एमजी 6387 को 05 दिसंबर को कोपेकसा नदी घाट थांवरी से संदेही निरंजन राजपूत द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।
आगे बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गाठित पुलिस टीम एवं विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम घोटखेड़ा थाना घंसौर से संदेही निरंजन पुत्र फूलसिंह राजपूत निवासी ग्राम सरखेड़ी थाना खुरई जिला सागर (म.प्र.) को चोरी गई मोटरसायकल क्र. एमपी 22 एमजी 6387 (कीमती 40,000रूपये) के साथ पकड़ा।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपित निरंजन राजपूत ने मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया और इसके अतिरिक्त उसके गृह ग्राम सरखेड़ी थाना खुरई क्षेत्र से दो अन्य मोटर सायकलों मोटरसायकल क्र. एमपी 15 एनबी 6368 (कीमती 30,000 रूपये), मोटरसायकल क्र. एमपी 15 एमएस 8679 ( कीमती 30,000 रूपये) को चोरी कर उसके ससुराल ग्राम केवलारीखेड़ा चौकी छींदा में रखना बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपित के बताये गये स्थान से चोरी की गाडिया जब्त कर गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया।
आगे बताया गया कि पुलिस ने इस प्रकरण में तीन मोटरसाइकिल (कीमती 1लाख रूपये), एक मोबाइल (कीमती 10 हजार रूपये) जब्त किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी केवलारी उप निरीक्षक देवन सिंह अडमें , चौकी प्रभारी छींदा सउनि जयरंजन सिंह ठाकुर, सउनि देवेन्द्र जायसवाल(सायबर सेल), आर 589 प्रखर सिरोहिया, आर. 600 समीर खान, म.आर.657 महेश्वरी इडपाचे का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :