धूमा पुलिस ने की अवैध गौवंश परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, एक गिरफ्तार

सिवनी, 09 अप्रैल। जिले की धूमा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नागनदेवरी धूमा मार्ग पर अवैध गौवंश परिवहन कर रहे एक चौपहिया वाहन से 06 नग गौवंश मवेशी बरामद किया है। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने धनौरा निवासी अजय रजक को गिरफ्तार किया है।


मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शनिवार की देर शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर धूमा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नागनदेवरी धूमा मार्ग पर चैंकिग अभियान लगाया इस दौरान पुलिस टीम द्वारा टाटा एस वाहन एमपी 22 एल 0955 को रोक कर चेक करने पर वाहन में 06 नग गौवंश मवेशी भरे मिले। जिसे पुलिस टीम ने अजय(32) पुत्र पप्पू रजक निवासी धनौरा के कब्जे से जब्त कर वाहन में मिले सभी गौवंश मवेशियों को सुरक्षित नंदिनी गौशाला पहुँचाया।
आगे बताया कि पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध धारा 4,6, 9 गौवंश, 6 (ग), 7, 10कृ. पशु परि.अधि., 11 (1) (घ) पशु के प्रति क्रूर निवा. अधि, 66/192 मो.या. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :