धूमा पुलिस ने कत्लखाने जा रहे गौ-वंश पकड कर आरोपितों के विरूध्द की कार्यवाही

सिवनी, 20 दिसंबर। धूमा पुलिस ने दो आरोपितों से कत्लखाने जा रहे गौ-वंश को पकड कर गौवंश मवेशीयो को नागनदेवरी गौशाला में सुरक्षार्थ रखवाया है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

धूमा थाना प्रभारी शत्रुघन पटले ने शुक्रवार को बताया कि जिले मे हो रहे अवैध गौ-वंश परिवहन के विरूध्द कार्यवाही करते हुए 19 दिसंबर 24 की दरमियानी रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शिवहरे होटल मोहगांव बायपास तिराहा में नाकाबंदी की गई। इस दौरान पिकअप वाहन क्र. एमएच 40सीएम 8729 जबलपुर तरफ से आती हुई दिखी ,वाहन चालक अपनी अशोक लिलेन्ड पीकप वाहन को तेज रफ्तार में चलाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस स्टाफ के स्टापर लगाकर बमुस्किल रोका गया। पीकप वाहन के चालक दीपक (23) पुत्र सुनील सोनवाने निवासी सुभाष पुतला के पास सिवनी जिला सिवनी एवं उसके साथी इमरान (24) पुत्र हफीज खान निवासी सुफी नगर सिवनी जिला सिवनी नाम बताया तथा वाहन को चेक करने पर त्रिपाल से ढके वाहन में गौवंश मवेशी पाये गये। पीकप वाहन में 02 नग काले बैल .02 नग काली गाय कुल 04 नग गौवंश मवेशी क्रूरता पूर्वक रस्सीयों से बंधे मिले । सभी कृषि योग्य पशु प्रतीत हुये पाये गये। जिनको रस्सीयों से क्रूरता पूर्वक बांधकर कृषि योग्य पशुओ को वध करने की नियत से बिना चारा, पानी, भूसा के बिना क्रय विक्रय के दस्तावेजो के ले जाते हुये पाये गये। मौका पंचनामा एवं हुलिया पंचनामा तैयार किया।

पुलिस ने आरोपितों से पुछताछ कर मेमोरेन्डम कथन लेख किया। जिसमें आरोपितों ने बताया कि पीकप वाहन को किराये पर लेकर जंगल से आवारा गौवंश को पीकप वाहन में भरें थे जिन्हे नागपुर कत्लखाने ले जा रहे थे। पीकप वाहन में 04 नग गौवंश मवेशी की कीमत लगभग 20,000 रूपये तथा अशोक लिलेन्ड पीकप वाहन की किमत लगभग 5,00,000 रूपये एवं आरोपितों के पास से 02 नग एन्ड्राईड मोबाईल एमआई एवं पोको कम्पनी के कीमत लगभग 15,000 जब्त की। पीकप वाहन के आरोपित चालक एवं उसके साथी आरोपित से पुलिस ने वाहन से गौवंश मवेशी बिना दस्तावेजो के जप्ती किये। पुलिस ने गौवंश मवेशीयो को नागनदेवरी गौशाला भेजा गया तथा आरोपितों को गिरफ्तार कर गौवंश धाराओं के धारा 4,6,9 गौवंश, 6(ग), 7,10कृ. पशु परि. अधि., 11(1) (घ) पशु के प्रति. क्रूर. निवा. अधि 66/192 मो.या.अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 

 

follow hindusthan samvad on :

You may have missed