म.प्र. हवाला कांड के आरोपित सीएसपी पूजा पांडे को रीवा ओर अन्य 10 पुलिसकर्मी नरसिंहपुर जेल भेजे गए

pujapandey01111

सिवनी, 31 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बहुचर्चित हवाला कांड के आरोपित सीएसपी पूजा पांडे को शुक्रवार को रीवा जेल भेजा गया है वहीं अन्य 10 आरोपित पुलिस कर्मियों को नरसिंहपुर जेल भेजा गया है। इस बात की पुष्टि सिवनी जिला जेल के जेलर अजय वर्मा ने शुक्रवार की शाम को की है।