Crime: पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश 03 आरोपित गिरफतार
सिवनी, 12 दिसंबर। जिले के थाना केवलारी, पलारी ,कान्हीवाडा, उगली क्षेत्र अंतर्गत हुई बीते माह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को सिवनी पुलिस ने गिरफ्तार कर दस लाख पचास हजार रूपये का मशरूका बरामद किया है जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने सोमवार की दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत माह में क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओ पर नियंत्रण एवं पतासाजी हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को अपने-अपने अनुभाग में संयुक्त टीम व्दारा बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु आदेशित किया गया है। और इन घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए केवलारी, कान्हीवाडा, उगली एवं पलारी चौकी की संयुक्त टीम गाठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास प्रांरभ किये गये। इस दौरान चौकी पलारी की गस्त टीम व्दारा बीते दिन रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति मकबूल शाह निवासी मठ थाना चांगोटोला जिला बालाघाट से पूछताछ की गई और तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे का लीवर, पेचकस ,चाबी टार्च बरामद किया गया।
आगे बताया गया कि संदिग्ध ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह क्षेत्र में चोरी करने के उददेश्य से आया है। और पिछले पांच-छः महीने पूर्व से अपने साथी अजिम उर्फ अज्जू खान व महबूब खान उर्फ नवाब के साथ केवलारी अनुभाग क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया जिस पर पुलिस ने आरोपित के बताये गये अलग-अलग स्थानो से चोरी किये माल मशरूका 04 सोने के हार, 04 नग सोने के मंगलसूत्र, 04 जोडी सोने के कान के झाले, 11 नग सोने की अंगूठी, 01 सोने का पेंडल, 07 जोडी चांदी की पायल, 02 चांदी के सिक्के, 01 एक चांदी की चौन, 01 चांदी का खोचना (कुल कीमती लगभग छः लाख पच्चास हजार रूपये ) एवं घटना में उपयोग किये वाहन सेन्ट्रो कार क्रमांक डी एल 07 सी ए8526 ,होण्डा साइन मोटर साईकिल कमांक एमपी 51 एमके 6308 और एक बिना नम्बर की बजाज सीटी मोटरसाईकिल (कुल कीमती लगभग 04 लाख रुपये) जब्त कर उसके अन्य दो साथी क्रमशः अज्जू उर्फ अजीम (40) पुत्र सलीम खान उम्र 40 साल निवासी खैरी थाना कान्हीवाडा हाल राजू कालोनी बर्राटोला थाना मण्डला कोतवाली जिला मण्डला और महबूब खान उर्फ नवाब (39)पुत्र हचिव खान निवासी मेहदवानी थाना मेहदवानी को गिरफ्तार किया है।
आगे बताया गया कि थाना केवलारी में अप. क. 381 / 2022 धारा 457,380 भा.द.वि., चौकी पलारी में अप. क.- 353/2022 धारा 457.380 भा.द.वि.,अप.क. 449 / 2022 धारा 454,380 भा.द.वि.,अप.क्र.506 / 22 धारा 457,380 भा.द.वि., अप. क. 478 / 2022 धारा 457,380 भा.द.वि.,अप क्र. 510/2022 धारा 454,380 भा.द.वि थाना कान्हीवाडा में अप. क्र. 261 / 22 धारा 454,380 भा.द.वि. , थाना उगली में. अप. क. 187/ 22 धारा 457,380 भा.द.वि के दर्ज अपराधों से संबंधित मशरूका आरोपितों के पास से बरामद किया गया है।
इस कार्यवाही में अनु अधि (पुलिस) केवलारी भगतसिंह गोठरिया, थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरी. मोहनीश बैस, थाना प्रभारी उगली उनि एस. एस. भारव्दाज, चौकी प्रभारी पलारी उनि आशिष खोबागढ़े, सउनि सुनिल मरावी, सउनि लुपेश राहंगडाले, प्र. आर. मतीन खान प्र. आर. देवन पन्द्रे, आर. महेश ठाकरे, आर. पराग राहंगडाले आर. शाहिद मंसूरी आर. रविन्द्र डोगरे, आर. चित्रसेन पटले, आर. देवेन्द्र लोधी, आर. तुलसीराम परते. आर. सुनिल ठाकरे, आर गजेन्द्र तेकाम आर अपेक्षा भलावी, म.आर प्रमिला आर. चालक मोनू डेहरिया एवं ग्राम रक्षा समिती सदस्य रानू धुर्वे का योगदान रहा।
हिन्दुस्थान संवाद