Crime: नागपुर के शातिर चोरों को फिंगर प्रिंट के आधार पर सिवनी पुलिस ने पकडा

सिवनी,12 दिसंबर। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत हाउसिंह बोर्ड कालोनी छिंदवाडा रोड में चोरी की घटना अंजाम देने वाले नागपुर के शातिर चोरों को सिवनी पुलिस ने फिंगर प्रिंट व तकनीकी संसाधन का प्रयोग करते हुए 48 घंटे के भीतर पकडने में सफलता हासिल की है। इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने सोमवार की दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया है।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 25 नवंबर 22 को विवेकानंद वार्ड निवासी अतुल सिंह(43) पुत्र खुमान सिंह ठाकुर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी में उसके माता-पिता के घर पर 24 नवंबर 22 को अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे का कुंदा तोडकर कमरो में रखी आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी 6000 रूपये चोरी कर ले गये है। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
आगे बताया गया कि विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के बाहर लगे सीसीटीव्ही फुटेज का सूक्ष्मता से तकनीकी संसाधन का प्रयोग करते हुए 48 घंटे भीतर नागपुर महाराष्ट्र निवासी शातिर नकबजनी करने वाले आरोपित रूपेश उर्फ डोडो (32)पुत्र राजू पाली निवासी पीली नदी डोरले कांच कंपनी के पास थाना यशोधरा नगर नागपुर महाराष्ट्र जिसके विरूद्ध महाराष्ट्र में करीबन 15 नकबजनी के प्रकरण दर्ज है तथा राहुल उर्फ रिक्कू (39) कमल मानिकपुरी निवासी बिरजापुर धमदा दुर्ग छत्तीसगढ हाल मुकाम यशोधरा चौक नागपुर जिसके विरूद्ध महाराष्ट्र में करीबन 50 नकबजनी के प्रकरण दर्ज है को गिरफ्तार किया है। जिन्होनें पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।
बताया गया कि आरोपितों के कब्जे से 2नग फेंसी करनफुल कनछेडी वाले, दो नग सोने के करनफूल , तीन नग सोने की अंगूठी , एक नग सोने का रानी हार, 4 नगर सोने के कंगन , कुल वजनी 20 तौला इसी प्रकार दो जोड चांदी की चैन , आठ नग चांदी की बिछिया , दो नग चांदी के चूडे , 8 नग चांदी के सिक्के कुल वजनी 300 ग्राम कुल मशरूका कीमती 12,00,000रूपये जब्त किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, उनि सतीश उइके, सतेन्द्र , सउनि विश्वरंजन रघुवंशी , देवेन्द्र जायसवाल, आर.अजय बघेल, महेन्द्र पटेल , अभिषेक डहेरिया, अमित रघुवंशी, शिवम बघेल, इरफान खान, अंकित देशमुख की सराहनीय भूमिका रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :