छिंदवाड़ा: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते तीन गिरफ्तार
छिंदवाड़ा, 11 मई । छिंदवाड़ा में कोरोना महामारी के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मंगलवार को तीसरा मामला उजागर हुआ। कोतवाली पुलिस ने बालाजी कोविड हॉस्पिटल के एक मेल नर्स को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साथ में और दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल से चुराकर यह इंजेक्शन बेचते थे। छिंदवाड़ा पुलिस की रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर यह तीसरी कार्रवाई है। इसके पहले महाराष्ट्र से आये लोगो को रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था। वहीं जिला अस्पताल के वार्ड बॉय को भी अस्पताल से इंजेक्शन चुराकर बेचते पकड़ा गया था।
इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार
follow hindusthan samvad on :