चीतल का पका मांस , खाल जब्त
बालाघाट, 31 मार्च। वन विभाग के अमले ने मुखबीर से प्राप्त सूचना पर दिनांक 30 मार्च 2021 को दक्षिण लामता परिक्षेत्र अंतर्गत समनापुर वृत्त के ग्राम पंचेरा में छापामार कार्यवाही कर दुर्ग सिंह उर्फ दरबू सिंह वल्द शिवचरण, उम्र 24 वर्ष, जाति गोंड़, के घर से चीतल का पका मांस जप्त किया है। दुर्ग सिंह उर्फ दरबू सिंह की निशानदेही पर समनापुर वृत्त की पंचेरा बीट के कक्ष क्रमांक 1382 से नर चीतल की खाल जप्त कर ली गई है।
वन्य प्राणी के अवैध शिकार के इस प्रकरण में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 3, 9,16, 39, 50, 51, 52 के तहत कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 2739/27 से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। दुर्ग सिंह उर्फ दरबू सिंह ने ग्राम पंचेरा व धापेवाड़ा के अन्य चार लोगों के नर चीतल जिसकी उम्र 2 से 3 वर्ष की है, के शिकार में शामिल होना बताया हैं । यह सभी आरोपी अभी फरार हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के लिय प्रयास किये जा रहे है। नर चीतल की खाल को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि शिकार बंदूक द्वारा किया गया है।
छापामार कार्यवाही परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता श्री पंकज शर्मा की अगुवाई में की गई। इस कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक, समनापुर श्री मनीष सिन्हा, राजेश पाण्डेय परिक्षेत्र सहायक लामता, वनरक्षक संतोष सरोते, गजेन्द्र बिसेन, नीरज खटीक, सरीफ खान एवं अन्य शामिल थे।