अंधे हत्याकांड का खुलासा, 03 सगे भाई गिरफ्तार

सिवनी, 05 अप्रैल। जिले के छपारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सुकरी में हुयें अंधे हत्याकांड का खुलासा सोमवार को सिवनी पुलिस ने किया है और इस हत्याकांड के 03 आरोपित सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है।


सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने सोमवार की शाम को जानकारी दी कि थाना छपारा में दिनांक 29 मार्च 21 को राजकुमार उईके निवासी चारगाँव थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा की अपने खेत ग्राम सुकरी थाना छपारा में हत्या की सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुँच कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सतत निगरानी में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन आर.एन. परतेती को एक टीम गठित कर इसकी विवेचना हेतु आदेशित किया गया था।


बताया गया कि गठित टीम द्वारा पारिस्थतिजन्य साक्ष्य व विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम सुकरी के व्यासनारायण उर्फ करिया, ओमनारायण, उमाशंकर को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई। जिस पर पुलिस को व्यास नारायण ने बताया कि ग्राम चारगांव का बाबूलाल उईके जो रिस्ते में मेरा दादा लगता हैं उसकी कोई संतान नहीं हैं और उसकी खेती राजकुमार करता था बाबूलाल के बाद वो सारी जमीन राजकुमार अपने नाम कर लेगा मुझे कुछ हासिल नही होगा इस वजह से मैं उससे रंजिस रखता था और उसे रास्ते से हटाना चाहता था। होली के 03 दिन पहले मैं अपने बड़े भाई ओमनारायण व छोटे भाई उमाशंकर के साथ घर मे बैठकर योजना बनाई की राजकुमार का मर्डर कर देंगे और उसके बाद बाबूलाल की जमीन अपने नाम करवा लेंगे। होली की रात 28 मार्च 21 को हम तीनों भाई राजकुमार के खेत पहुचे जहाँ वो मचान में सो रहा था ओमनारायण ने उसे आवाज लगाकर नीचे उतारा और योजनानुरूप हम तीनों ने गमछे से गला घोंटकर व मुँह में पत्थर मारकर उसे मार डाला ।
आगे बताया कि तीनो आरोपित क्रमशः व्यास नारानायन, ओमनारायण, उमाशंकर पुत्र ढेलसिंह कुमरे निवासी सुकरी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :