कत्लखाने जा रहे अवैध गौवंश सहित एक वाहन बरामद
सिवनी, 05 जुलाई। जिले की कुरई पुलिस ने अवैध गौवंश प्रतिषेध पर कार्यवाही करते हुए 09 मवेशियों सहित एक बोलेरो वाहन बरामद किया है। जिसका खुलासा सोमवार की देर शाम को सिवनी पुलिस ने किया है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी ने सोमवार की देर शाम को जानकारी दी कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना कुरई अंतर्गत पुलिस टीम ने ग्राम पाटन के जंगल में दबिश दी गई जहां पर पुलिस टीम को आता देख बोलेरो वाहन के समीप खडे दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये।
आगे बताया गया कि पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली जिसमें 09 नग गौंवश कू्ररता पूर्वक बंधे पाये जिन्हें ग्राम रेड्डी के गौशाला में रखा गया है। तथा पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध विरूद्ध धारा 46,9, गौ-वंश प्रतिषेध अधिनियम, 10 कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम, ,11 पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 6,7 म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम ,66/192 मो.व्हीकल एक का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है।
हिन्दुस्थान संवाद