06 मोटरसाइकिल में सवार 12 लोग कर रहे थे अवैध सागौन का परिवहन, छोडकर भागे दो मोटरसाइकिल और 05 लटटे अवैध सागौन
सिवनी,23 मार्च। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के बीट नानीकन्हार अंतर्गत बम्होडी से बेलगांव मुख्य मार्ग पर सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात्रि में गश्ती कर रहे वन अमले ने 05लट्ठा अवैध सागौन(कीमती 47 हजार 521 रूपये) व दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
सिवनी सामान्य परिक्षेत्र के प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी हरवेन्द्र सिंह बघेल ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि परिक्षेत्र के बीट नानीकन्हार अंतर्गत वन अमला सोमवार-मंगलवार की रात गश्ती कर रहा था इस दौरान ग्राम बम्होडी से बेलगांव मुख्य मार्ग पर 06मोटरसाइकिल में सवार 12 लोग जिनमें से 05 मोटरसाइकिल में 05 लट्ठे रखे हुए थे तथा एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोग रास्ता बता रहे थे। वह वन अमले को देखकर मोटरसाइकिल में सवार 05 लट्टें अवैध सागौन, व दो मोटरसाइकिल को छोडकर भाग गये।
बताया गया कि मंगलवार सुबह पंचनामा कार्यवाही करते हुए मौके से 05 नग अवैध सागौन 0.827घनमीटर (कीमती 47 हजार 521 रूपये)व दो डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक एम.पी. 20 एम.डी. 7849 और एम.पी. 22 एम.ए. 9469 को बरामद करते हुए अज्ञात 12 आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 क,ख एवं म.प्र.अभिवहन वनोपज नियम 200 की धारा 41 नियम 3,16 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वन विभाग ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में अवैध सागौन के परिवहन (बरामद दो मोटरसाइकिल)करने संबंधी सूचना डूंडासिवनी पुलिस को दी है।
इस कार्यवाही में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी हरवेन्द्र सिंह बघेल, उपवनक्षेत्रपाल डी.एल.कुडेपा, वनपाल, परिक्षेत्र सहायक बाम्हनदेही, वनरक्षक ज्ञानचंद सनोडिया, आशीष मसीह, कमलेश पटेल, रोहित शुक्ला, कपिल सनोडिया, प्रफुल्ल सोंलकी, हरिप्रसाद मरकाम, रमेश उइके परिक्षेत्र सहायक सिवनी, रमाकांत सिंह परिक्षेत्र सहायक भटेखारी, दीपक उइके , वाहन चालक गजानंद राहगडाले, समिति अध्यक्ष बेलगांव राजकुमार सुरक्षा श्रमिक का योगदान रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :