अवैध जुआ फड़ पर कार्यवाही 09 वाहन जब्त

सिवनी, 04 जुलाई। जिले की बादलपार चौकी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सागर के पास जंगल में अवैध जुंआ फंड पर कार्यवाही करते हुए छः हजार पांच सौ रूपये नगदी सहित 09 मोटर साइकिल बरामद की है। जिसका खुलासा रविवार की देर शाम को सिवनी पुलिस ने किया है।

सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी ने रविवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिले के कुरई थाना अंतर्गत आने वाली बादलपार चौकी में मुखबिर की सूचना पर सिवनी पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम सागर के जंगल में दबिश दी जहां पर मौके पर पकडे गये जुआड़ियो में दयाराम (36) पुत्र धरम भलावी निवासी बुड्डी ,देवीसिंह (47) पुत्र बसोड़ी साहू निवासी बेलपेठ के कब्जे से 6 हजार 500 रूपये नगदी , 52 ताश के पत्ते और 09 मोटर साइकिल बरामद की गई है। अन्य जुआडी क्रमशः रविन्द्र निवासी घोगरी,  अमित पांडे निवासी सागर , बाबूलाल पाल निवासी ग्वारी, रामू धुर्वे निवासी ग्वारी, विजय निवासी रीछी, अन्य 2-3 झाडियों का फायदा उठाकर भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है।

आगे बताया  कि इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरई मनोज कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी बादलपार उनि सदानन्द गोदेवार, प्र. आर.  शफीउल्ला खान, आर.  सुरेश चौहान, रूपेन्द्र पाल, सोनू काकोडिया, संजय राहंगडाले ,नरेश अहिरवार का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :