पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले 09 आरोपित गिरफ्तार


भोपाल, 04 अप्रैल। जिले में लगाये गये रात्रि लाॅकडाउन का पालन करवाने के दौरान शनिवार 03 अप्रैल की रात्रि हनुमानगंज थाना के 03 पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले 09 लोगों को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

भोपाल पुलिस के पीआरओ नवीन वर्मा ने रविवार को जानकारी दी कि वर्तमान में बढ रहे वैश्विक कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी भोपाल द्वारा रात्रि 09 से सुबह 06 बजे तक का लाँक डाउन लगाये जाने आदेश जारी किये गये है। जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा लाँक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने निर्देशित किया गया है।


बताया गया कि निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज भोपाल महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा थाना क्षेत्र मे लाँक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने अधिकारी, कर्मचारियो की पृथक-पृथक टीमे नियमित रूप से लगाई जाकर लॉक डाउन आदेश का पालन सुनिश्चित कराने निर्देशित करते हुए स्वयं संपूर्ण थाना क्षेत्र मे लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जाता है,। शनिवार 03 अप्रैल की रात्रि सउनि. अरविन्द जाट द्वारा हमराह स्टाप के साथ काजी कैम्प पर लाँक डाउन का पालन कराते लोगो को घरो पर सुरक्षित रहने एलाउन्स करते समय काजी कैम्प पर स्थित अल मदीना टी स्टाल के खुले होने एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी निर्देशो का खुला उल्लंधन करने सूचना मिलने पर सउनि. अरविन्द जाट हमराह स्टाप के साथ मौके पर पहुंचे एवं चाय दुकान के संचालक को लाँक डाउन आदेश का पालन सुनिश्चित करने कहा जिस पर दुकान मे स्थानीय ग्राहकी को देखकर दुकान संचालक जहीर उत्तेजित होकर पुलिस अधिकारी, कर्मचारियो के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चाय की केतली फेक कर मारी एवं मौके पर उपस्थित आये अन्य स्टाप के साथ अपने अन्य रिश्तेदारो व परिजनो के साथ मिलकर गाली गलौच करते हुए चाय के ग्लास, ईट के टुकडे फेक कर मारे उक्त घटना से थाना हनुमानगंज के तीन पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे आई है।


बताया गया कि प्रकरण मे आरोपित जहीर, सैफ पिता रकीब मियां, अदनान पिता सलीम, रमजानी पिता बब्लु पेंटर, इमरान पिता इकराम , मो. दानिश पिता मो. हसीम, समीर पिता प्यारे मियां , इमरान पिता फरीद, साजिद उर्फ पप्पू पिता हनीफ सभी निवासी काजी कैम्प को गिरप्तार किया गया है, प्रकरण के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के सतत प्रयास जारी है।


प्रकरण में आरोपित जहीर ,सलमान, इमरान, साजिद उर्फ पप्पू, सावेज, अयूब के विरूद्ध पूर्व से सार्वजानिक स्थान पर गाली गालौच करने , मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, घर में घुसकर तोडफोड करने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :