शासकीय धान चोरी कर बेचने एवं खरीदने वाले 02 आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 03 फरवरी। जिले के धनौरा पुलिस ने शासकीय धान चोरी कर बेचने एवं खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से शासकीय चोरी धान 11 नग धान की बोरी(कीमती 8,536 रुपये) एवं ट्रक बरामद किया है।


मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने गुरूवार की देर शाम को जानकारी दी कि मुखबिर ने सूचना दी कि बुधवार 02 फरवरी को दौलत साहू निवासी महुआ टोला के किराना दुकान के सामने एक ट्रक क्रमाक सीजे04 एचक्यू 2585 खडा है जिसके ड्राइवर द्वारा धनौरा सोसायटी की शासकीय धान को चोरी करके दौलत साहू को बेचा जा रहा है जिस पर धनौरा पुलिस ने दबिश देकर मौके पर पहुँचकर ट्रक ड्रायवर मनोज पुत्र बारेलाल टेमुरकर निवासी कान्हीवाडा को शासकीय धान बेचते हुए रंगे हाथ पकडा। पुलिस टीम ने इस दौरान किराना दुकान के मालिक दौलत साहू के दुकान की तलाशी ली जहां पर कुल 11 नग सरकारी बोरी में भरी धान तथा 04 नग खाली सरकारी बोरी मिली। जिस पर पुलिस टीम ने धान की बोरियों को जब्त कर आरोपित ड्रायवर मनोज टेमुरकर एवं दौलत साहू के विरुद्ध भादवि की धारा 379,411 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और गुरूवार को दोनों दोनो आरोपितों को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से न्यायालय ने आरोपितों को जमानत पर छोड दिया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :