सिवनीः घंसौर पुलिस ने अवैध विस्फोटक पदार्थ किया जब्त, दो गिरफ्तार
सिवनी, 12 फरवरी। जिले की घंसौर पुलिस ने जबलपुर से घंसौर की ओर आ रहे मोटर साईकिल में सवार अशोक कुमार के कब्जे से अवैध रुप से ब्लास्टिंग करने वाला विस्फोटक पदार्थ (86 डेटोनेटर, विद्युत बैटरी, तार) को बरामद किया है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने शुक्रवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के घंसौर थाने में मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को कुल्लूमाई मंदिर के पास नाकाबंदी कर जबलपुर से घंसौर की ओर आ रहे संदिग्ध मोटरसाइकिल में सवार युवक अशोक कुमार कुर्वेती निवासी कोकीवाड़ा बर्राटोला नैनपुर जिला मंडला के कब्जे से मोटरसाइकिल की टंकी में रखी सफेद रंग की बोरी में से 86 डेटोनेटर, विद्युत बैटरी, तार बरामद किये गये है।
संदेही युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह सामग्री सेठ कानसिंह निवासी राजस्थान हाल मुकाम धनवंतरी नगर जबलपुर के द्वारा दी गई है। इसका उपयोग कुओं में अवैध रुप से ब्लास्टिंग करने के लिए किया जाता है जिसे लेकर वह नैनपुर आ रहा था।
घंसौर पुलिस ने कानसिंह निवासी धनवंतरी नगर जबलपुर, व अशोक कुमार कुर्वेती ं को गिरफ्तार कर विस्फोटक पदार्थ को जब्त कर आरोपितों के विरुध्द विस्फोटक अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
हिन्दुस्थान संवाद