M.P. : बस दुर्घटना में 2 महिलाओं की मौत, जिला प्रशासन ने की परिजनों के खाते में 4-4 लाख रूपये की राशि हस्तांतरित

छिंदवाडा, 13 मार्च। विगत दिवस 11 मार्च की मध्यरात्रि को जिले में हुई बस दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई थी, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में जिला प्रशासन छिंदवाड़ा की संवेदनशीलता से दोनों मृतकों 22 वर्षीय श्रीमती नंदिनी सोलंकी पति फैजल खान निवासी भोपाल और 36 वर्षीय श्रीमती रूपाली पति आशीष असाटी के परिजनों को आर बी सी 6 (4) के तहत तत्काल प्रकरण स्वीकृत करते हुए शासन के खाते से 4-4 लाख रूपये की राशि परिजनों के खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। घायलों का इलाज जिला प्रशासन की निगरानी में जिला अस्पताल में चल रहा है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

      जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मार्च की मध्यरात्रि वर्मा ट्रैवल्स की बस क्रमांक एम पी 04 पी.ए.-4363 बालाघाट से भोपाल जा रही थी जो लावाघोघरी के पास गड्ढे में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें मौके पर ही 2 लोग मृत पाए गए थे एवं 28 व्यक्ति घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही डी.एस.पी. ट्रैफिक श्री सुदेश सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला और होमगार्ड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को तत्परता से जिला अस्पताल लाया गया। साथ ही कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.सुशील राठी व एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह सहित जिला मुख्यालय की टीम तत्काल जिला अस्पताल पहुंची और घायलों का त्वरित उपचार कराया गया।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :