पोस्टमार्टम के बाद देर शाम हो पाया मृत तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार

संदीपसिंह चौहान

छिंदवाड़ा,11 अप्रैल। रविवार सुबह सौसर वन परिक्षेत्र के मुंंगापार गांव के समीप मृत मिले तेंदुए का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के उपरांत रविवार शाम को किया जा सका।

रविवार सुबह तड़के सौसर वन परिक्षेत्र के ग्राम मुंगापार में तेंदुए का शव पाए जाने की सूचना मिलते ही सौसर एसडीओ ए के महाले ने वन अमले को घटना स्थल पर पहुँचाया और देर शाम तक तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम हो पाया।सीसीएफ केके भारद्वाज भी सौसर पहुँचे और तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया। दक्षिण वनमण्डल के सौसर उपवनमण्डल के एसडीओ ए के महाले ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि मोहगांव के पास ग्राम मुंगापार में तेंदुए का शव देखा गया है।

तेंदुए का शव मिलने की सूचना मिलते ही मिलते ही सौसर के प्रभारी रेंजर जीपी मांझी को उनके अधीनस्थ अमले के साथ घटनास्थल पर पहुँचाया गया। वन अमले ने तेंदुए की मौत की जांच शुरू कर दी है। हालांकि तेंदुए की मौत का कारण अभी पता नही चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :