शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 309 अंक उछला
नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। कारोबार में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में बढ़त देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 308.96 अंक यानी 0.43 फीसदी उछलकर 72,779.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 106.25 अंक यानी 0.48 बढ़त के साथ 22,110.95 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर में तेजी और 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बीपीसीएल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी है, जबकि टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, विप्रो, यूपीएल और नेस्ले इंडिया के शेयर गिरावट में हैं। इससे पहले सेंसेक्स 222 अंक की तेजी के साथ 72,692 के स्तर पर और निफ्टी 49 अंक की तेजी के साथ 22,053 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। एक दिन पहले मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 361 अंक की गिरावट के साथ 72,470 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 92 अंक फिसलकर 22,004 के स्तर पर बंद हुआ था।
follow hindusthan samvad on :