आईफोन16 का आज सोमवार को होगा दीदार, इसमें फीचर की हो सकती है भरमार

नई दिल्‍ली. मोबाइल उपयोगकर्ताओं का एपल लवर्स का आईफोन 16 को लेकर इंतजार आज सोमवार को खत्म हो जाएगा. भारतीय समयानुसार से रात 10:30 बजे Apple आईफोन 16 को लॉन्च करने वाला है. एपल का ये इवेंट कैलिफोर्निया के एपल क्यूपर्टिनो पार्क में ऑर्गेनाइज किया गया है. इस इवेंट को आप घर बैठे लाइव देख सकते हैं, एपल की वेबसाइट, एपल टीवी एप या एपल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देखा जा सकता है. आईफोन 16 सीरीज में नया क्या होगा, इसके फीचर्स और एक्पेक्टेड प्राइस क्या होगी. हालांकि ये संभावित प्राइस होगी इसमें बदलाव भी हो सकता है.

एपल की नई सीरीज iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकती है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस A18 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकते हैं इसके अलावा आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में आपको A18 Pro देखने को मिल सकता है. इसमें आपको एक्शन बटन भी देखने को मिल सकता है जिससे लैंडस्केप फ्रेमिंग फोटो आसानी से ली जा सकेगी. iPhone 16 Pro मॉडल में आपको बड़ी डिस्प्ले मिल सकता है. आईफोन में 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले आ सकती है. वहीं अगर हम बात करें, iPhone 16 Plus की तो इसमें आईफोन 16 से थोड़ी बड़ी 6.7-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है.

फिलहाल एपल ने आईफोन की कीमतों के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन इन दिनों आईफोन 16 सीरीज की संभावित कीमतें सामने आ रही हैं, अगर संभावित कीमतों के हिसाब से बजट तैयार किया जाए तो Apple Hub के द्वारा लीक की गई कीमतों के हिसाब से, iPhone 16 फोन की कीमत 799 डॉलर (करीब 66,300 रुपये) हो सकती है, iPhone 16 Plus की कीमत की बात करें तो ये 899 डॉलर (करीब 74,600 रुपये), में आ सकता है. वहीं iPhone 16 Pro इन दोनों से ज्यादा कीमत 1099 डॉलर (करीब 91,200 रुपये) और iPhone 16 के टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (करीब 99, 500 रुपये) हो सकती है.

The post आईफोन16 का आज सोमवार को होगा दीदार, इसमें फीचर की हो सकती है भरमार appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :