Seoni:करेंट से बाघ की मौत, जांच में जुटा वन अमला

mpinfo_NewsImage_b

सिवनी: करेंट से बाघ की मौत, जांच में जुटा वन अमला

सिवनी, 11 जनवरी । जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रुखड़ के ग्राम बकरमपाठ क्षेत्र में बुधवार की दोपहर वन अमले को एक बाघ का शव मिला है ।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को वन अमले को दक्षिण सामान्य वन मंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रुखड़ के ग्राम बकरमपाठ क्षेत्र में बाघ का एक शव मिला है। घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों सहित डॉग स्क्वायड घटना स्थल पर पहुँच कर जांच में जुटा है।
सूत्रों के अनुसार बाघ की मौत करेंट लगने से हुई है। इस घटनाक्रम को लेकर वन विभाग का अमला सूक्ष्मता से जांच करते हुए अग्रिम कार्यवाहिया कर रहा है।

हिंदुस्थान संवाद