नर्मदापुरमः 100 करोड़ की हेरोईन के साथ पकडी गईं युवतियों को जेल भेजा

नर्मदापुरम, 28 मई (हिस)। जिले के इटारसी नगर की सूर्या होटल में दो दिन पहले नारकोटिक विभाग द्वारा मिजोरम की 3 लड़कियों से 100 करोड़ की हेरोईन जब्त की गई थी। शनिवार को तीनों लड़कियों को विशेष कोर्ट में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस के समक्ष पेश किया, जहॉ से उन्हें 11 जून तक के लिये जेल भेज दिया गया।

ज्ञातव्य हो कि 26 मई की रात रेल्वे स्टेशन के पास सूर्या होटल इटारसी में नारकोटिक्स विभाग इन्दौर के द्वारा छापामारी में मिजोरम की तीन युवतियों को 100 करोड़ रुपये कीमती 21 किलो हिरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया था। बताया गया है कि वे जिम्बाबे से भारत के लिये हवाईयात्रा के माध्यम से बैंगलोर आई थीं और यहां से ट्रेन के माध्यम से नई दिल्ली के लिए निकली थीं, लेकिन पकड़े जाने के डर से वे इटारसी में उतर गई थीं और यहां होटल में रुकी हुई थीं। इसी दौरान नारकोटिक्स टीम ने लड्कियों को दबोच लिया था। शनिवार को उन्हें नर्मदापुरम के विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से अदालत ने उन्हें 11 जून तक के लिये जेल भेज दिया।

इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार/ आत्माराम यादव

follow hindusthan samvad on :