म.प्र.: एनटीसीए, डब्ल्यूआईआई और 22 टाइगर रिज़र्व के विशेषज्ञ बाघ आकलन और संरक्षण प्रयासों को मज़बूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे

508

सिवनी, 15 सिंतबर। ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन–2026 विश्व का सबसे बड़ा वन्यजीव सर्वेक्षण की शुरुआत मध्य भारत से हुई। इस राष्ट्रीय अभियान की पहली क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार को पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी में नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी और वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।

पेंच टाइगर रिज़र्व में अखिल भारतीय बाघ आकलन (एआईटीई) प्रशिक्षण कार्यशाला शुभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुई, जिसके बाद प्रतीकात्मक रूप से बाघ राखी बाँधी गई, जो भारत के गौरव बाघ की रक्षा का संकल्प दर्शाती है।


पेंच टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर श्री देवाप्रसाद जे ने गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस तीन दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा तैयार की, जहाँ एनटीसीए, डब्ल्यूआईआई और 22 टाइगर रिज़र्व के विशेषज्ञ बाघ आकलन और संरक्षण प्रयासों को मज़बूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

You may have missed