M.P.: पेंच नेशनल पार्क में बढ़ा हाथियों का कुनबा, कर्नाटक से आये पांच हाथी

FB_IMG_1671982541923

सिवनी, 25 दिसंबर। विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क में 25 दिसंबर (क्रिसमस) रविवार की प्रातः पहली किरण के साथ पांच हाथी प्राप्त हुए है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की प्रातः कर्नाटक से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम वाहनों में लेकर पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहगांव यादव और जिरेवाड़ा पहुंची जहां हाथियों को पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा प्रभार में लिया गया। इसके बाद हाथियों को जंगल के रास्ते पेंच टाइगर रिजर्व के कोरक्षेत्र में ले जाया गया। कर्नाटक से आए पांच हाथी क्रमश: General Thimmaiah, General Kariyappa
,Valli, Lava, Maruthi पूर्णत: स्वस्थ है। और आशा की सकती है कि पूर्व से पेंच नेशनल पार्क के पास पांच हाथी थे और कर्नाटक से आने के बाद इनकी संख्या 10 हो गई है। जिनसे वन्य प्राणियों के प्रति रेस्क्यू कार्य, पेट्रोलिंग, सर्चिंग में दक्षता बढ़ेगी।

इन हाथियों के आने से पेंच पार्क में हाथियों का कुनबा बढ़ा है। जो
वन्य प्राणी संरक्षण, रेस्क्यू और अन्य कार्यो में पेंच नेशनल पार्क की सहायता करेंगे।

हिंदुस्थान संवाद