पशु चिकित्सालय की सोनोग्राफी मशीन का पंजीयन निलंबित
बालाघाट , 09 फरवरी। प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पीसी एंड पीएनडीटी के अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर दीपक आर्य ने पशु चिकित्सालय बालाघाट की सोनोग्राफी मशीन का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं सोनोग्राफी मशीन को सीलबंद करने के लिए तीन अधिकारियों का दल गठित कर तीन दिनों के भीतर मशीन को सीलबंद करने के आदेश सोमवार को दिये है।
प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पीसी एंड पीएनडीटी के अंतर्गत पशु चिकित्सालय बालाघाट की सोनोग्राफी मशीन का पंजीयन 21 जून 2022 तक के लिए वैध है। लेकिन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार संस्था पशु चिकित्सालय बालाघाट में मशीन के संचालन के लिए पात्र व्यक्ति उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण संस्था में पात्र व्यक्ति की नियुक्ति होने तक के लिए सोनोग्राफी मशीन MINDRAY DP 10 का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस सोनोग्राफी मशीन को सीलबंद करने के लिए तहसीलदार बालाघाट, जिला चिकित्सालय के डॉ पंकज महाजन एवं थाना प्रभारी कोतवाली का दल बनाया गया है। इस दल को तीन दिनों के भीतर पशु चिकित्सालय बालाघाट को सीलबंद करने के आदेश दिये गये है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :