Seoni: सिवनीः पेंच नहर से पानी और यूरिया एवं डीएपी की समुचित व्यवस्था करवाने मोहन चंदेल ने लिखा कलेक्टर को पत्र
सिवनी, 17 नवंबर। जिले के पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विधानसभा सिवनी के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मोहन चंदेल ने बीते दिन कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फंटिग को पेंच व्यवपर्तन योजना की नहर से पानी चालू करवाने एवं यूरिया, डीएपी की समुचित व्यवस्था कराने हेतु पत्र लिखा है।
लिखे गये पत्र में मोहन चंदेल ने कहा है कि जिले में वर्तमान समय में रबी की फसलों की बोवाई का कार्य जोरों से चल रहा है। परंतु पेंच की नहर अभी तक चालू नही होने से किसान पलेवा नही कर पा रहे है। जिससे कृषि कार्य में विलंब हो रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर यूरिया एवं डीएपी ना मिलने की शिकायत आ रही है।
आगे कहा गया कि दोनो समस्याओं की ध्यान देकर इसका शीघ्र करवाने का कष्ट करें जिससे किसानों को समय पर पानी एवं यूरिया एवं डीएपी मिल जायें।
हिन्दुस्थान संवाद