Seoni: जिले में उर्वरकों की उपलब्धता

सिवनी 06 जनवरी ।  कृषकों द्वारा बोनी के समय ही उर्वरकों का आधार डोज खेतों में डाला जाता है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा प्रतिदिन विकासखण्डवार उर्वरकों के भंडारण एवं वितरण की समीक्षा कर उपसंचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक एवं जिला विपणन अधिकारियों से कर कृषकों के लिए पर्याप्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कृषकों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं।

      उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिले में यूरिया उर्वरक 5059 मैट्रिक टन, डी.ए.पी.उर्वरक 2404 मैट्रिक टन, एन.पी.के.उर्वरक 2458 मैट्रिक टन, एम.ओ.पी.उर्वरक 211 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी.उर्वरक 4208 मैट्रिक टन भण्डारण है। जिले में आगामी दो दिनों में बालाघाट रैंक से 750 मैट्रिक टन (इफको), बालाघाट रैंक से 550 मैट्रिक टन (एन.एफ.एल), छिन्दवाड़ा रैंक से 800 मैट्रिक टन (नर्मदा), जबलपुर रैंक से 400 मैट्रिक टन (बम्हपुत्र) एवं जबलपुर रैंक से 150 मैट्रिक टन (GSFC), 100 मैट्रिक टन (HQRL), यूरिया प्राप्त होगी।

      किसानों को उर्वरक प्राप्त करने संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री प्रफुल्ल घोडेश्वर सिवनी मो.न.7693955285 (सिवनी, बरघाट, कुरई, केवलारी) विकासखण्ड के लिये एवं श्री राजेश मेश्राम अनुविभागीय अधिकारी कृषि-लखनादौन मो.नं. 9425851371 (छपारा, लखनादौन, घंसौर, धनौरा विकासखण्ड के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।   

follow hindusthan samvad on :