सायलो बैग पांजरा का खाद्य विभाग ने किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य विभाग का दल पहुँचा सायलो बैग
सिवनी, 09 अप्रैल। जिले के खाद्य विभाग के दल ने शुक्रवार को केवलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पांजरा स्थित सायलो बैग का औचक निरीक्षण किया।
सहकारिता सिवनी के जिलाध्यक्ष बंशी ठाकुर ने शुक्रवार की देर शाम को जानकारी दी कि वर्तमान में रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में गेहुँ खरीदी का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए सिवनी जिले में 03 सायलो बैग छपारा विकासखंड अंतर्गत सादक सिवनी में, केवलारी विकासखंड अंतर्गत पांजरा (पलारी) में तथा सिवनी विकासखंड अंतर्गत सरगापुर में विगत 05-06 वर्षों से सायलो बैग स्थापित है।
बंशी ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग के निर्देशन में केवलारी विकासखंड में स्थापित पलारी (पांजरा) सायलो बेग का औचक निरीक्षण देवेंद्र कुमार खोबरिया सहायक आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग सिवनी एवं गीतिराज गेडाम कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी केवलारी द्वारा किया गया, निरीक्षण के दौरान साइलो बैग पर विगत तीन दिनों से किसानों से निरंतर समर्थन मूल्य पर 15000 क्विंटल गेहुँ का उपार्जन किया जाना पाया गया और निरीक्षण के दौरान किसानों के गेहूं को अमानक किये गए सेम्पल का परीक्षण कराया गया। जिसमें लगभग 6 किसानों का सेम्पल अमानक होना पाया जिससे किसानों के गेहूं का उपार्जन नही किया गया हैं।
बताया गया कि खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर सायलो बैग के शाखा प्रबंधक नवीन श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि प्रतिदिन तौल क्षमता 3000 मैट्रिक टन तक बढ़ाना किसी भी स्थिति में सुनिश्चित करे साथ ही किसानों एवं समिति कर्मचारियों की बैठक हेतु उचित व्यवस्था बनावें, जिससे कि उपार्जन कार्य प्रतिदिन सुचारू रूप से संपादित हो सके। उपार्जन स्थल पर किसानों की सम्पूर्ण मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जावे, साथ ही किसानों से भी निरीक्षण दल द्वारा वार्तालाप कर उन्हें बताया गया कि आपकी सायलो बैग में की जा रही खरीदी किसान हित मे बहुत ही उचित व सार्थक व्यवस्था हैं। इस व्यवस्था से किसानों के उपज की खरीदी एवं भुगतान बिना किसी परेशानी के त्वरित व तत्काल होगा। साथ ही साइलो प्रबंधक को निदेशित किया गया कि असमय मौसम वर्षों से उपार्जित गेहूं को सुरक्षित रखने हेतु हर एक ठोस कदम उठावे। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे कि किसी भी स्थिति में उपार्जित अथवा किसान का गेहूं वर्ष से भींग न पाए।
हिन्दुस्थान संवाद