उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में किसानों ने सीखे उच्च तकनीक खेती के गुर

सिवनी, 18 दिसंबर।सहायक संचालक उद्यान डॉ.आशा उपवंशी-वासेवार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उद्यानिकी विभाग सिवनी द्वारा श्री निलेश परिहार के नेतृत्व में 5 दिवसीय राज्‍य के बाहर कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत जिले के सभी विकासखंड के 13 प्रगतिशील उद्यानिकी कृषकों के दल को छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शासकीय प्रशिक्षण संस्थान व प्रगतिशील कृषकों के उद्यानकी प्रक्षेत्र का भ्रमण कराकर प्रशिक्षण दिलाया गया।

  भ्रमण कार्यक्रम तहत सर्वप्रथम उद्यानिकी महाविद्यालय राजनांदगांव में कृषकों को ग्रीन हाउस एवं पॉली हाउस में फूलों व सब्जियों की खेती की नवीन तकनीक का अवलोकन कर प्रशिक्षण दिलाया गया। तत्पश्चात मॉडल नर्सरी पेंड्री का भ्रमण उपरांत नर्सरी उत्पादन तकनीक, बेड बनाने का तरीका आदि बताया गया। उद्यान अधीक्षक द्वारा कृषक उत्पादक संगठन बनाकर नर्सरी प्रबंधन विषय पर व्याख्यान दिया गया।  इसी क्रम में एकेएफ नर्सरी ग्राम अहिरवार में कृषकों को ड्रैगन फ्रूट, केले की व्यवसायिक खेती तथा पॉलीहाउस नर्सरी प्रबंधन विषय पर सब्जी पौध उत्पादन तकनीक का भ्रमण, वीएनआर नर्सरी में सीताफल फसल व थाई अमरूद प्रक्षेत्र का भ्रमण, चावड़ाबाग में अमरूद व टमाटर की ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग, पैकिंग यूनिट एवं फसल प्रक्षेत्र भ्रमण सह प्रशिक्षण कराया गया। 

  इसी क्रम में जिले के कृषकों के दल को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन, टिशू कल्चर तकनीक से केला उत्पादन क्षेत्र का भ्रमण कराते हुए खेती से संबंधित संग्रहालय का विजिट कराया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं खेती की तकनीक, प्रकार, पद्धतियां, सिंचाई पद्धति  इत्यादि से कृषकों को अवगत कराया गया।  कृषकों के भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत बायोफर्टिलाइजर यूनिट व बायोटेक्नोलॉजी विभाग में जैविक कीटनाशक, फफूंदी नाशक एवं बायोफर्टिलाइजर उत्पादन तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। राजनांदगांव में प्रगतिशील कृषक राजाराम गुप्ता के प्रोसेसिंग यूनिट में मक्का एवं अन्य फसलों से उत्पादित विभिन्न पदार्थो की प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग के विषय में प्रशिक्षण दिलवाया गया। डोंगरगढ़ शासकीय नर्सरी में पौध उत्पादन तकनीकी व शोभायमान पौधो पर प्रक्षेत्र भ्रमण एवं प्रशिक्षण दिया गया। 

  सहायक संचालक उद्यान ने जिले के कृषक दल के भ्रमण एवं प्रशिक्षण प्राप्‍त कर वापिस आये किसानों से चर्चा कर नवीन/उच्‍च तकनीक का प्रयोग अपनी खेती में करते हुए जिले के किसान खेती से अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने की बात कही गई। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :