उपार्जन तैयारियों की समीक्षा कर भंडारण- परिवहन एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिवनी, 14 मार्च। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने आगामी गेहूं एवं चना मसूर उपार्जन की तैयारियों को लेकर रविवार 14 मार्च को उपार्जन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फसलवार पंजीकृत  किसानों  की संख्या  तथा  व्यवस्थित एवं सुविधाजनक  रूप से  उपार्जन  कार्य पूर्ण किए जाने हेतु अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा,अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडाइत, उप संचालक कृषि तथा अन्य उपार्जन संबंधी अधिकारियों की उपस्थिति रही।

               कलेक्टर डॉ फटिंग ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी उपार्जन केंद्रों का चयन किया जाए तथा उनका भौतिक रूप से निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए, सुविधाजनक एवं  व्यवस्थित खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र में पर्याप्त भंडारण व्यवस्था हो तथा वाहनों से स्कन्ध के अपलोडिंग एवं लोडिंग एवं सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था रखने के साथ ही किसानों की सुविधा के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था जैसी सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जित स्कन्ध को उपार्जन केंद्र से  गोदामों में भंडारित किए जाने हेतु  गोदाम एवं वाहनों की मैपिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन अवधि में असमय वर्षा आदि से भी उपार्जित स्कन्ध की सुरक्षा को लेकर भी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।  

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :