SEONI CRIME : मुंगवानी हनुमान मंदिर में चोरों ने दान पेटी पर किया हाथ साफ

सिवनी, 02 मार्च। जिले के सिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंगवानी स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर रात्रि चोरो ने धावा बोलकर दान पेटी में रखे लगभग 08 हजार रूपये पर हाथ साफ कर लिया जिसकी सूचना पर बंडोल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।


जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर स्थित बंडोल थाना अंतर्गत स्थित ग्राम मुंगवानी कला सोसायटी परिसर में स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया, चोरो ने हनुमान मंदिर की खिड़की से बांस डालकर दान पेटी को मंदिर के मुख्य दरवाजे तक लाया गया फिर दान पेटी का ताला तोड़कर लगभग 08 हजार रुपये ले उड़े, जैसे ही बुधवार की सुबह आरती के लिए मंदिर समिति के सदस्य पहुंचे तो देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है। जिसकी तत्काल बंडोल पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पाते ही बंडोल थाना प्रभारी पंचम देशमुख, एएसआई भुजबल प्रजापति, जसवंत सिंह ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और मौका जांच करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
मंदिर समिति के सदस्य जोगेश ठाकुर के मुताबिक बीते एक माह पूर्व हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी,इस दौरान श्रद्धालुओ ने दान चढाया था,तभी से इस दान पेटी को नहीं खोला गया था। मंदिर के आसपास आबादी इलाका ना होने के कारण अज्ञात चोरों ने बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :