Crime: वन्यप्राणियों के शिकार के लिए करेंट लगाते एक गिरफ्तार
सिवनी, 26 फरवरी। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा बफर की बीट आमाझिरी के वन क्षेत्र 340 के समीप (राजस्व क्षेत्र) खेत में गेहूं की फसल के बीच में वन्यप्राणियों के शिकार के लिए जीआई तार के माध्यम से करेंट लगाने वाले कुप्पीटोला निवासी मंगल सिंह इनवाती को खवासा बफर की गश्ती टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।
पेंच प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की देर रात्रि पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र खवासा बफर का अमला गश्ती कर रहा था इस दौरान गश्ती दल ने बीट आमाझिरी के वन क्षेत्र 340 के समीप(राजस्व क्षेत्र) खेत में गेहूं की फसल के बीच में जीआई तार के माध्यम से करेंट सप्लाई पाया। जिसे गश्ती टीम ने मौके पर पंचनामा कार्यवाही करते हुए करेंट सप्लाई वाले जीआई को जब्त कर शनिवार की सुबह आरोपित मंगल सिंह(42) पुत्र मानू सिंह इनवाती ग्राम कुप्पीटोला को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
आगे बताया गया कि आरोपित के विरुद्ध वन अपराध दर्ज किया गया है जिसे शनिवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
इस कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर राहुल उपाध्याय, सतीराम उइके, भूपेंद्र राजपूत एवं माखन डिबारिया उपस्थित रहे।
हिंदुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :