पल्स पोलियो जन जागरूकता के लिए निकाली गयी रैली

सिवनी, 25 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्‍तव ने बताया कि आगामी 27 फरवरी 2022 को पूरे प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण आयोजित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के माध्‍यम से जीएनएम में अध्‍ययनरत छात्राओं द्वारा शुक्रवार 25 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.राजेश श्रीवास्‍तव एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.लोकेश चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो सिवनी नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्गों एवं स्थानों से भ्रमण करते हुए आमजनों से अपने बच्चों को 27 फरवरी को पोलिया बूथ पर ले जाकर दवा पिलाने की अपील की गई।

शेष छूटे बच्चों को 28 फरवरी एवं 2 मार्च 2022 को भ्रमण दल द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जावेगी।उक्‍त कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.लोकेश चौहान, उपजिला विस्‍तार एवं माध्‍यम अधिकारी शांति डहरवाल, सिस्‍टर ट्यूटर रजनी डहेरिया, चित्ररेखा मोरघड़े, कुसुम चन्‍द्रवंशी जिला लेखा प्रबंधक सी. तेलंग, रेफ्रिजरेट मैकेनिक अरिंजय दयाल, डाटा मैनेजर धीरज पाल, एमपीडब्‍ल्‍यू संजय दुबे तथा विभाग के अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने आमजनों से अपील की है कि भारत पोलियोमुक्त है लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर लौट सकता है। अपने बच्चे की सुरक्षा में कोई चूक न होने दे। पोलियो की खुराक हर बार दिलाएं। पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान दें। अधिक जानकारी के लिए आशा/ एएनएम/ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मिले।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :