पोषण पखवाड़ा अंतर्गत कुपोषित बच्चों का किया जा रहा चिन्हांकन

पोषण-पखवाड़ा-2

माता-पिता का दी जा रही पोषण आहार की जानकारी
सिवनी, 24फरवरी। शासन के निर्देशानुसार जिले में 15 से 28 फ़रवरी तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्रों में निर्धारित बच्चों का वजन सहयोगी दल की निगरानी में कार्यकर्ता द्वारा बच्चों का वजन, लंबाई/ऊंचाई की माप अनुसार सामान्य, कम वजन, अतिक्रम वजन एवं MAM, SAM बच्चों की ग्रेडिंग कर माता-पिता को पोषण स्तर की जानकारी प्रदान की जा रही है।

पोषण स्तर में सुधार करने के लिए स्वच्छता का विशेष स्थान देने खानपान हर सब्जियां, फल, मिश्रित दाले, अंकुरित अनाज, दूध व दही का आदि को शामिल करने प्रेरित किया जा रहा है तथा पात्र हितग्राहियों को टेक होम राशन वितरित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान संवाद