लोकायुक्तः 04 हजार रूपये की रिश्वत लेते प्रभारी सरपंच गिरफ्तार

0


सिवनी, 25 फरवरी। जिले के तहसील सिवनी के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत गोपालगंज की प्रभारी सरपंच को गुरूवार की दोपहर लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने 04 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के डीएसपी जे.पी.वर्मा ने हिन्दुस्थान संवाद को बताया कि जागेश्वर (35) पुत्र कंचनलाल चंद्रवंशी निवासी ग्राम गोपालपुर (गोपालगंज) तहसील सिवनी द्वारा शिकायत दी गई थी। जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने संज्ञान लिया और योजना अनुसार गुरूवार को ग्राम पंचायत भवन गोपालगंज में आवेदक जागेश्वर चंद्रवंशी द्वारा प्रभारी सरपंच ग्राम पंचायत गोपालगंज श्रीमती राजकुमारी (30) पत्नी नंदकिशोर चंद्रवंशी को उसकी जमीन में जियो कंपनी का टावर लगवाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहने के एवज में 04 हजार रूपये दिये।

जे.पी.वर्मा ने बताया कि जागेश्वर चंद्रवंशी द्वारा जैसे ही रूपये प्रभारी सरपंच को दिये गये इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने अपने दल के साथ दबिश देकर प्रभारी सरपंच को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस इस प्रकरण में अग्रिम कार्यवाहियां कर रही है।


कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त पुलिस की टीम में डीएसपी जे. पी. वर्मा, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, आरक्षक अमित मंडल, आरक्षक दिनेश दुबे, आरक्षक विजय सिंह बिष्ट, महिला आरक्षक लक्ष्मी, आरक्षक ड्राइवर राकेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *