Seoni: निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण से पेंच प्रबंधन के 101 हितग्राही लाभान्वित हुए
सिवनी 17 फरवरी। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत गुरूवार को टुरिया गेट पर 101 अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा श्रमिकों एवं पार्क के पंजीकृत गाइडों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण उर्वी अशोक पिरामल फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया।
मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाईगर रिजर्व अशोक कुमार मिश्रा ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि गुरूवार को पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट पर उर्वी अशोक पिरामल फाउंडेशन के सौजन्य से वनाधिकारियों, कर्मचारियों एवं पार्क के पंजीकृत गाइडों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाइयों का वितरण किया गया।
आयोजित शिविर में 101 अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा श्रमिकों एवं पार्क के पंजीकृत गाइडों के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया।
इस मौके पर बी.पी.तिवारी सहायक वनसंरक्षक (सिवनी क्षेत्र) आशीष खोबरागड़े, परिक्षेत्र अधिकारी कर्माझिरी, राहुल उपाध्याय परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर भूमेश्वर पटले परिक्षेत्र सहायक, कोहका, श्रीमती रामडईके परिक्षेत्र सहायक, खवासा, दीपक मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक, अलिकट्टा तेजलाल उइके परिक्षेत्र सहायक, टुरिया एवं उर्वी अशोक फाउंडेशन के डॉक्टर डॉ. नाहुसवावनकर, श्रीमति सुकेश नीराउतन नर्स प्रशांत कांबले, प्रोजेक्ट अधिकारी व राजेश लुटे सहायक स्टाफ उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान संवाद