Seoni: नर्स ने डिलेवरी के बाद आदिवासी प्रसूता की मां से लिये जबरन एक हजार रूपये , हुई शिकायत
सिवनी 17 फरवरी। जिले के सिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज में अपनी पुत्री रीना गौंड को डिलेवरी के लिये 108 वाहन से लेकर आई कुरई विकासखंड के ग्राम ढुटेरा निवासी श्रीमति रामसिया गौंड से एक हजार रूपये जबरन स्टाप नर्स श्रीमति शारदा कमलेश ने ली जिसकी शिकायत प्रसूता की मां ने बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज को की है और मांग की कि उसे उसके रूपये वापस करवाये जायें।
प्रसूता की मां श्रीमति रामसिया पत्नी भोवनलाल गौंड ने गुरूवार को बताया गया बुधवार की देर रात्रि उसकी पुत्री रीना प्रसव पीडा के कारण दर्द से कराह रही थी जिस पर उसने 108 वाहन को बुलाया था 108 वाहन न पहुंचने पर घर पर ही उसकी पुत्री रीना ने एक पुत्री को जन्म दिया। पुत्री के जन्म के बाद ही 108 वाहन घर पहुंचा जिस पर उसने प्रसूता और बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज पहुंची जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्स और सफाई कर्मी द्वारा प्रसव के बाद होने वाली कार्यवाहियों को किया गया। इस दौरान नर्स द्वारा पैसो की मांग की गई जिस पर उन्होनें 500 रूपये दिये लेकिन वह नर्स ने वापस कर दी और जबरन एक हजार रूपये की मांग की गई। जिस पर उन्होनें नर्स को दूसरे से उधार रूपये मांग एक हजार रूपये दिये।
प्रसूता की मां ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि डिलेवरी के दौरान नर्स शारदा कमलेश द्वारा लिये गये एक हजार रूपये की शिकायत उन्होनें बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को की है।
इस संबंध में बीपीएम रिशिकेश गढेवाल ने बताया कि नर्स द्वारा डिलेवरी के लिये एक हजार रूपये लेने की शिकायत प्राप्त हुई संबंधित नर्स को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। दोनो पक्षों के बयान शुक्रवार को लिये जायेगें इसके बाद ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अग्रिम कार्यवाहियां की जायेगी।
इस संबंध में सिवनी-बालाघाट सांसद डॉ.ढालसिंह बिसेन के सांसद प्रतिनिधिं रोगी कल्याण समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सिवनी के उपाध्यक्ष राजकुमार वामनिया ने सिवनी कलेक्टर को गुरूवार की शाम को इस शिकायत से अवगत कराया है और उचित कार्यवाही की मांग की है।
हिन्दुस्थान संवाद